कान की ऑपरेशन के बाद की सावंधनिया

  1. सोते समय पेट के बल सोये या जिस कान में ऑपरेशन न हुआ हो उस करवट सोये।
  2. धीरे से मुड़ें या करवट लें, नहीं तो आपको चक्कर व उल्टियाँ आ सकती है, जो ऑपरेशन किये गये कान के लिये हानिकारक हो सकती है।
  3. ऑपरेशन के बाद दो दिन आराम करें, आप पलंग पर धीरे से बैठ सकते हैं। आप बाथरूम तक धीरे-धीरे चलकर भी जा सकते हैं। परन्तु बेहतर होगा कि कोई आपके साथ जाये।
  4. छींक आने पर ऊपरी मुंह खोल कर छीकिये।
  5. नाक साफ करने की कोशिश मत कीजिये।
  6. ऑपरेशन के सात दिन के बाद कान की पट्टी खोली जायेगी।
  7. ऑपरेशन के लगभग दस दिन बाद आप सर धो सकते है। जिस कान का ऑपरेशन हुआ हो उसी और सर झुकाकर ही बाल धोंये। दस दिनों तक कान में पानी न जाने दे।
  1. यातायात के ऐसे साधनों में तीन सप्ताह तक न बैठे जिनसे शरीर को झटका लगे।
  2. हवाई जहाज से आप ऑपरेशन के छः सप्ताह बाद ही यात्रा कर सकते है, और उसयात्रा में जहाज के उठते और उतरते समय आपको चुईगम की गोली या पानी के हल्के घूठ लेते रहना चाहिये।
  1. सर्दी जुकाम आदि न होने के सारे उपाय अपनाये, यदि सर्दी जुकाम हो जाये तो तुरन्त डाक्टर को दिखाये।
  1. यदि कान में बहुत दर्द हो तो तुरन्त डॉक्टर को दिखाये।
  2. यदि अचानक और लगातार चक्कर आने लगे तो डॉक्टर को दिखायें।
  3. ऑपरेशन के बीस दिन तक कोल्ड डिक का सेवन ना करें

कृपया ध्यान दें : किसी भी स्थिति में कान को स्वयं साफ करने की कोशिश ना करें और कान में रूई न डाले।